Lok Sabha Election 2024 Survey: Amethi से Smriti Irani, Azamgarh से Nirahua जीत पाएंगे?
Update: 2023-12-28
Description
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब महज कुछ ही महीनों का समय बचा है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बनाया है, जिसके जरिए बीजेपी और खासतौर पर मोदी की लहर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, एक नया ओपिनियन पोल सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश की VVIP सीटों का हाल बताया गया है। इन सीटों में अमेठी, रायबरेली, गोरखपुर, मथुरा आदि शामिल हैं।
Comments
In Channel