DiscoverJansampark Madhya PradeshMP Highlights Podcast खबरें प्रदेश की 4/5/2022
MP Highlights Podcast खबरें प्रदेश की 4/5/2022

MP Highlights Podcast खबरें प्रदेश की 4/5/2022

Update: 2022-05-04
Share

Description

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि
कि संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों को जुलाई माह से छात्रवृत्ति मिलना आरंभ हो जाए। छात्रवृत्ति का संचालन पोर्टल से होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद का त्यौहार प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अक्षय तृतीया के पावन पर्व और परशुराम जयंती पर संस्कृत भाषा का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों और पुजारियों के कल्याण के संबंध में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संस्कृत शिक्षकों के सभी पद भरे जाएंगे। अब तक 1900 पद भर लिए गए हैं, शेष पर भर्ती जारी है। जब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं होती तब तक अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत शिक्षकों के पदों पर भर्ती से, युवा संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षित होंगे और संस्कृत शिक्षण को कॅरियर के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित होंगे।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मां पीतांबरा प्राकट्य महोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए। सीएम श्री चौहान ने कहा कि माई के प्रकटोत्सव का कार्यक्रम आज प्रारंभ हो रहा है। माई के प्रकटीकरण के 87 साल बाद और अब ये लगातार जारी रहेगा, और ऐसा मनाया जाएगा कि पूरी दुनिया देखने आएगी। ग्वालियर और दतिया उद्योग और रोजगार का केंद्र भी बनने वाला है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सिंगापुर के काउंसल जनरल श्री शियोंग मिंग फुंग ने निवास कार्यालय में भेंट की। भेंट के दौरान प्रदेश के युवाओं का वैश्विक स्तर पर रोजगार के लिए उपयुक्त कौशल उन्नयन, विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण तथा शैक्षणिक आदान-प्रदान के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंगापुर के सहयोग से ही ग्लोबल स्किल पार्क का विकास हो रहा है। इस संबंध में सिंगापुर में ही निर्णय लिया गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ग्लोबल स्किल पार्क को आदर्श रूप में विकसित करने की दिशा में कार्यरत है। यह प्रसन्नता का विषय है कि मध्यप्रदेश के सिंगापुर से प्रगाढ़ संबंध हैं। भविष्य में भी परस्पर सहयोग से यह संबंध सकारात्मक रूप से आगे बढ़ते रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से निवास कार्यालय में आज सीहोर के तीन मां नर्मदा ,श्री गणेश तथा राधा स्व सहायता समूह की महिलाओं और मां साक्षी मछुआ समूह के कार्यकर्ताओं ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा संचालित गतिविधियों और विपणन व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा की स्व सहायता समूह की गतिविधियों को अधिक रोजगार उन्मुख बनाने के उद्देश्य से उन्हें स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से केन्द्रीय सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय श्री मनोज जोशी ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में जारी नगरीय विकास कार्यक्रमों, प्रधानमंत्री शहरी आवास में संचालित परियोजनाओं और स्वच्छता अभियान में किए जा रहे नवाचारों के संबंध में चर्चा की।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर जी द्वारा लिखित दो पुस्तकें 'समकालीन राजनीति मध्यप्रदेश' और 'चुनावी राजनीति मध्यप्रदेश' का विमोचन किया। कार्यक्रम में सीएम श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति की खासियत है कि मध्यप्रदेश में कभी व्यक्तिवादी राजनीति नहीं रही। मध्यप्रदेश ने सदैव राष्ट्रवाद की राजनीति की है, कभी क्षेत्रीय राजनीति नहीं की।

तो आज एमपी हाइलाइट में इतना ही मिलते अगली अपडेट के साथ सुनते रहिए एमपी हाइलाइट खबरे प्रदेश की ।
Comments 
In Channel
loading
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

MP Highlights Podcast खबरें प्रदेश की 4/5/2022

MP Highlights Podcast खबरें प्रदेश की 4/5/2022

JansamparkMP