Mallayudha: Ancient Wrestling (Raw & Real) ft. Dr. Kush Dhebar | Hiteshika'ss Channel 31
Description
नमस्ते दोस्तो!
Hiteshika’s Channel में आप सभी का स्वागत है | आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके हैं Dr Kush Dhebar जी और यह episode है मल्ल युद्ध के इतिहास के बारे में | Dr Kush Dhebar जी Phd holder है Archaeology में और Directorate of Archaeology and Museums, Government of Haryana में Consultant के तौर पर काम करते है ।हाल ही में इनकी लिखी book Yoddhas of Hassan काफी प्रचलित हुई है । इतना ही नहीं, ये co - author भी रह चुके है कई archaeology के books के।
इस Podcast में हमने बात करी है मल्ल युद्ध के बारे में और जाना है मल्ल युद्ध का क्या इतहास रहा है prehistoric times से आज तक ? साथ ही में बात करी है की समय के साथ मल्ल युद्ध की fighting techniques में क्या बदलाव आये है उस बदलाव के क्या कारण रहे है ? हमने बात की है की कैसे मल्ल विद्या सिर्फ खेल और मनोरंजन तक ही सिमित नहीं है बल्कि पहले क समय में एक Respected Profession की तरह भी देखा जाता था जिनके examples हम कई Hollywood / Bollywood movies में देख सकते है ।
साथ ही साथ हमने बात करी है रामायण और महाभारत में मल्ल युद्ध के बारे में किन - किन techniques का mention किआ है और क्या होती है ये techniques और कैसे Human Anatomy को समझ के develop हुई है | इसके अतिरिक्त हमने इस बारे में भी detailed discussion करा है की कैसे मानव सभ्यता के evolution के साथ मल्ल युद्ध और विभिन्न Martial Arts की practices भी evolve हुई है कैसे इनमे weapons का इस्तेमाल हुआ है और warfare में further improvements हुए है | इस podcast में हमने मल्ल युद्ध से जुड़े Archaeological और Historical Evidences के बारे में चर्चा की है | हमने Involvement of Women In मल्ल युद्ध के बारे में भी जाना है और उसके evidences के बारे में बात की है | कुश जी ने इस बारे में भी बताया है की कैसे मल्ल युद्ध की practices और techniques आपके Gut Health, Yoga और calisthenics workout में help करती है और healthy life style maintain करने में मदद करती है।
मैं आशा करती हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जिन्हें Ancient Indian Martial Arts में रूचि है और जो अपने लाइफ में उसके इस्तेमाल से positive changes लाना चाहते है |






















