Normal Air क्या है और इसमें कौन कौन सी गैसें होती हैं
Description
शुद्ध सुखी हवा कुछ गैसों का मिश्रण है उनकी मात्रा इस प्रकार है : -
- ऑक्सीजन 20.9 3%
- नाइट्रोजन व आर्गन आदि निष्क्रिय से 79.04%
- और carbon dioxide 0.03%
मोटे तौर पर 21 परसेंट ऑक्सीजन बाद 79% नाइट्रोजन के सकते हैं।
ऑक्सीजन के मुख्य गुण:-
1. ऑक्सीजन गैस में कोई रंग गंध या स्वाद नहीं होता
2. वह हवा से 1.1 गुना भारी होती है और वह प्राणियों के सांस लेने के लिए जरूरी है इसलिए उसे प्राणवायु या जान गैस भी कहते हैं वह चीजों के जलने के लिए भी जरूरी है।
3. आक्सीजन गैस अत्यंत सक्रिय गैस है वह लगभग प्रत्येक तत्व के साथ रसायनिक क्रिया से सम्मिलित होकर ताप उत्पन्न करती है यह बहुत धीमी गति से हो सकती है जैसे कोयले के साथ ऑक्सीकरण में या लोहे में जंग लगने में अथवा तेज गति से भी हो सकती है जैसे वस्तु के जलने में अथवा बहुत प्रचंड हो सकती है जैसे विस्फोट में।
4. ऑक्सीजन पानी में थोड़ी मात्रा में घूमती है 100 भाग पानी में 3 भाग ऑक्सीजन घुलती है तभी तो मछलियां पानी में जीवित रह पाती है ।
नाइट्रोजन के मुख्य गुण:-
1. नाइट्रोजन गैस में कोई रंग गंदी आस्वाद नहीं होता
2. नाइट्रोजन गैस हवा से कुछ हल्की होती है आप एक शिकवा 0.97 होता है
3. नाइट्रोजन गैस निष्क्रिय गैस है सांस के साथ शरीर में जाती है और बिना परिवर्तन के बाहर आ जाती है परंतु वायु में नाइट्रोजन सामान से अधिक हो तो ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और दम घुटने लगता है।
कार्बन डाइऑक्साइड के मुख्य गुण:-
1. कार्बन एक्साइड जलती चीजों को बुझा देती है
2. यह हवा से 1.5 गुना भारी होती है इसलिए डीप तरफ और टेली के पास मिलती है
3. यह रंगहीन और गंधहीन गैस है
4. पानी में अत्यंत घुलनशील है 100 भाग पानी में 100 भाग कार्बन डाइऑक्साइड खुल जाती है।
Source : Mine Gases & Gas Testing ( L.C.KAKU)