Ram Mandir Inauguration: Dimple Yadav ने कहा- नहीं मिला निमंत्रण तो भी जाएंगे Ram Mandir
Update: 2023-12-26
Description
मैनपुरी में सपा नेत्री ज्योति मेसी के आवास पर क्रिसमस की बधाई देने पहुंची सांसद डिंपल यादव ने बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। कहा कि दुनिया में ऐसा कही भी लोकतंत्र नहीं है जहां के सांसदों को एक साथ निलंबित कर दिया गया हो। सरकार जानबूझकर गलत मैसेज दे रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं। उन्हें आमंत्रण मिलेगा तो भी अयोध्या जरूर जाएंगी और नहीं मिलेगा तो बाद में अयोध्या जाएंगी।
Comments
In Channel