Shardiya Navratri 2023: जानिये इस नवरात्रि किस वाहन पर सवार होकर आएंगी देवी दुर्गा
Update: 2023-09-30
Description
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का इंतज़ार माता रानी के हर भक्त को बेसब्री से रहता है. इस साल नौ दिनों तक देवी दुर्गा की आरधना के लिए शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं जिसका समापन 23 अक्टूबर को होगा और 24 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी. नवरात्रि में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि देवी दुर्गा नवरात्रि में कैलाश पर्वत से धरती पर आती हैं. हमेशा सिंह की सवारी करने वाली माता रानी नवरात्रि में जब धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है. जो नवरात्रि शुरू होने वाले दिन पर निर्भर करती है. इस बार हाथी की सवारी कर धरती पर आएंगी देवी दुर्गा इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हो रही है और जब रविवार के दिन से नवरात्रि शुरू होती है तो माता का वाहन हाथी होता है. हाथी पर सवार होकर माता का धरती पर आना अधिक बारिश का संकेत देता है, वहीं उनके प्रस्थान का वाहन मुर्गा है. बता दें कि माता का आगमन और प्रस्थान दोनों ही बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
Comments
In Channel