T20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया के लिए एक अच्छी और एक बुरी ख़बर: IPL की टें टें, S5E32
Update: 2024-05-07
Description
सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ी जीत हासिल की. मुंबई की इस जीत में सबसे बड़ा रोल सूर्या का रहा, लेकिन सूर्यकुमार यादव की चमक में और किन प्लेयर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन छिप गया? सनराइजर्स हैदराबाद को जल्दी से किस कमी को ठीक करने की ज़रूरत है और इस मैच से टीम इंडिया के लिए क्या ख़ुशख़बरी है? इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज मुक़ाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है, क्या RR की टीम आज क्वालीफाई कर जाएगी या दिल्ली की टीम क्वालीफायर्स के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी? दिल्ली की पिच से लेकर दोनों टीमों के परफॉरमेंस पर बातचीत, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
Comments
In Channel





