This is the Ground Reality of India ft. Nikhil Dave| Hiteshika'ss Channel 25
Description
Hiteshika’s Channel में आप सभी का स्वागत है | आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके हैं Nikhil Dave Ji, Dave Ji एक Social Worker हैं एवं Mrityunjai Bharat Trust Founder के Co-founder है। ये पिछले कई वर्षों से समाज सुधार के कार्य में लगे हुए है । देश के कई हिस्सों से वे गरीब आदिवासी बच्चो को Indore लाकर उनकी पढाई और देखभाल का कार्य करते हैं, युवाओँ को उनके कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने क लिए motivate करते हैं । इतना ही नहीं, Lit Chowk के भी वे Founder Member है, जो की भारत का पहला Socio Cultural Festival है |
इस Podcast में हमने बात करी है Mrityunjai Bharat Trust NGO के बारे में और उसके अंतर्गत चल रहे कई projects के बारे में जैसे Crafting Future, Gram Swaraj, Youth Empowerment & Development, Srijan, Sanchit इत्यादि | इसी के साथ हमने बात करी है की कैसे स्थापना हुई Mrityunjai Bharat Trust (MBT) की, किस तरह से गरीब आदिवासी बच्चे इस NGO से जुड़ते है और फिर बच्चो के जीवन में कैसे सुधार लाया जाता है| इस podcast में हमने इस बात पर भी प्रकाश डाला है की भारत के North East Region में कैसे हालात है और उसे बेहतर करने क लिए उनका NGO क्या कदम उठा रहा है | हालाँकि, इस विषय पर इस episode के part 2 में अधिक विस्तार से चर्चा की गई है, जिसे आपको देखना नहीं भूलना चाहिए।साथ ही साथ हमने इस episode में बात करी है उनके Family के बारे में , कैसे उनकी Family Generations से RSS के माध्यम से समाज कल्याण के काम में लगी है| इसके अतिरिक्त हमने, Nikhil Dave Ji के करियर के शुरुआती दिनों के बारे में और आजतक के उनके Trust और NGO के सफर के बारे में भी चर्चा करी है |मैं आशा करती हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जो समाज सुधार के कार्य में रूचि रखते है और भारत के Geo Political Front के बारे में जानना चाहते है |






















