Tu Akela Hi To Aaya Tha Yahan (तू अकेला ही तो आया था यहाँ)
Update: 2020-11-10
Description
किसका करे है इंतज़ार तू..
किस पर करे है ऐतबार तू..
ये सफ़र और मंजिलें तेरे ख्वाबों की ताबीर सी हैं.. इन राहों को जुस्तजू
तेरे जैसे तन्हा राहगीर से है.. तो फिर झिझक है किस बात की..
तू अकेला ही तो आया था यहाँ.. हाथ पकड़ अपने सायें का.. अकेला ही चलता चल..
किस पर करे है ऐतबार तू..
ये सफ़र और मंजिलें तेरे ख्वाबों की ताबीर सी हैं.. इन राहों को जुस्तजू
तेरे जैसे तन्हा राहगीर से है.. तो फिर झिझक है किस बात की..
तू अकेला ही तो आया था यहाँ.. हाथ पकड़ अपने सायें का.. अकेला ही चलता चल..
Comments
In Channel