आज़ाद भारत में पहली बार जातिगत जनगणना, बिहार विधानसभा चुनाव से है कनेक्शन?: आज के अख़बार, 1 मई
Update: 2025-05-01
Description
आज़ाद भारत में पहली बार जातिगत जनगणना, पाकिस्तान ने ग्वादर पोर्ट पर क्यों अचानक बढ़ाई सुरक्षा, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की मुश्किलें फिर बढ़ीं, कोलकाता के एक होटल में भीषण आग, मणिपुर में उठी फिर सरकार बनाने की मांग, बांग्लादेश के चिन्मय कृष्ण प्रभु को मिली ज़मानत और आईपीएल चैंपियन बनने की रेस से बाहर हुई सीएसके. सुनिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें ‘आज के अख़बार’ में मानव देव रावत से.
Comments
In Channel























