ग्रहणी के रूप में एक पूरी फौज है आप स्त्री हैं आप।
Update: 2020-12-14
Description
खुद को मायूस ना करें जो आप करती हैं ऐसा हर कोई नहीं कर सकता ग्रहणी के रूप में एक स्त्री नहीं पूरी फौज की तरह जीवन जीती हैं कई किरदार निभाती हैं आप और हर किरदार को बखूबी निभाती है इसलिए इस पोडकास्ट में मैंने कुछ ऐसे पहलुओं पर नजर डाली है जिन्हें सुनने के बाद में आपका आत्मविश्वास और बढ़ जाएगा और आप उदास नहीं रहेंगे।
Comments
In Channel




