चांद पर अरबों साल से मौजूद क्रेटर्स की कहानी!: ज्ञान ध्यान
Update: 2025-04-27
Description
बचपन से हम चंदा मामा की लोरियां सुनते आ रहे हैं. बड़े हुए तो चांद पर गीत और शायरी सुनने को मिलने लगे. शायद ही चांद से ज्यादा वर्सटाइल कुछ और हो. अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो इस खूबसूरत चांद पर कई गड्ढे और धब्बे भी मौजूद हैं. आपने किसी सैटेलाइट इमेज में ये गड्ढे देखे भी होंगे. आज के 'ज्ञान ध्यान' में हम चांद के इन्हीं दागों यानी क्रेटर्स के बारे में आपको बताएंगे. ये क्रेटर्स होते क्या हैं, ये बने कैसे और ये आज तक चांद की सतह पर कैसे टिके हुए हैं?
रिसर्च: प्रांजलि गुप्ता
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
रिसर्च: प्रांजलि गुप्ता
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
Comments
In Channel