जीवन मंथन - सर्वजीत Jeevan Manthan - Inspirational Hindi Poem by Sarvajeet D Chandra , Motivational Hindi Kavita on Life & Struggle
Update: 2025-08-31
Description
जीवन मंथन” एक आत्ममंथन से निकली कविता है — संघर्ष, अकेलेपन और अंधेरों के बीच इंसान के संस्कार और सत्कर्म ही उसका प्रकाश बनते हैं।
यह कविता उन सभी के लिए है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं और अपने भीतर उम्मीद, शक्ति और नई राह तलाशना चाहते हैं।
Visit Our Website : www.sarvajeet.in
Email at sarvajeetchandra@gmail.com
जीवन मंथन - सर्वजीत
अग्नि परीक्षा के दौर में,
संकट के भीषण शोर में,
अनिश्चितता के घात में,
अकेलेपन से भरी रात में,
दुश्मन की तीखी ललकार में,
अपनों के कटु तिरस्कार में,
भ्रम की गहरी गुफाओं में,
ठिठुरती हुई सर्द हवाओं में,
आत्म-संशय के कोहरे में,
प्रलय के पहले झोंके में,
सागर के गहरे मंथन में,
काल के प्रचंड बंधन में,
मनुष्य के संस्कार, प्रकाश बन जाते हैं,
उसके सत्कर्म ही, नयी राह दिखते हैं।
Comments
In Channel