DiscoverTarun Sunghदिल आखिर तू क्यूँ रोता है...
दिल आखिर तू क्यूँ रोता है...

दिल आखिर तू क्यूँ रोता है...

Update: 2020-05-31
Share

Description

जब जब दर्द का बादल छाया
जब गम का साया लहराया
जब आंसू पलकों तक आया

जब ये तनहा दिल घबराया
हमने दिल को ये समझाया

दिल आखिर तू क्यों रोता है
दुनिया में यूँही होता है

यह जो गहरे सन्नाटे हैं
वक़्त ने सबको ही बांटे हैं

थोड़ा गम है सबका क़िस्सा
थोड़ी धुप है सबका हिस्सा
आँख तेरी बेकार ही नम्म है

हर पल एक नया मौसम है
क्यूँ तू ऐसे पल खोता है
दिल आखिर तू क्यूँ रोता है
Comments 
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

दिल आखिर तू क्यूँ रोता है...

दिल आखिर तू क्यूँ रोता है...

Tarun Singh