धरती और जीवन को बचाने के लिए 'दलदल' क्यों हैं ज़रूरी? : Earth शास्त्र, Ep 6
Update: 2022-03-11
Description
वेटलैंड यानी नमभूमि या आर्द्रभूमि. जमीन का वह हिस्सा जहां पानी और भूमि आपस में मिलते हों, जहां साल भर आंशिक या पूरी तरह से पानी भरा रहता है. पर ये वेटलैंड्स तेज़ी घट रहे हैं. तो वेटलैंड्स को बचाए जाने के लिए हमें क्या करना चाहिए? और ये हमारी जीवन के लिए कितने ज़रूरी हैं? 'Earth शास्त्र' के इस एपिसोड में अमन गुप्ता इन्हीं वेटलैंड्स को लेकर बात कर रहें बायोलॉजिस्ट डॉ. फ़ैयाज़ अहमद खुदसर के साथ.
Comments
In Channel