स्नो लेपर्ड को क्यों कहा जाता है ‘बर्फ़ का भूत’: Earth शास्त्र, EP 1
Update: 2022-02-04
Description
स्नो लेपर्ड (Snow Leopard) यानि हिम तेंदुआ बिग कैट फ़ैमिली का एक सदस्य है. ये बर्फ़ीले पहाड़ों पर रहता है. आमतौर पर हिमालयन रेंज इसका ठिकाना है. ये प्रजाति इतनी दुर्लभ है कि सिर्फ़ इसी की खोज में लगे रहने वाले साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स का भी इससे इक्का-दुक्का बार ही सामना हुआ है. इसे IUCN की रेड लिस्ट में रखा गया है. तो इस बार 'Earth शास्त्र' में अमन गुप्ता ने स्नो लेपर्ड ट्रस्ट से जुड़े कौस्तुभ शर्मा से बात की है.
Comments
In Channel