पुष्पेश पंत, पूर्व प्रोफेसर और फ़ूड क्रिटीक (पार्ट-3): Ep 15
Update: 2023-01-26
Description
गेस्ट इन द न्यूज़रूम में पुष्पेश पंत के एपिसोड का ये तीसरा भाग उनके ज़िन्दगी के और दूसरे हिस्सों पर आधारित है. जानिए राजनीति और राजनेताओं के साथ उनके कैसे रहे अनुभव. नेताओं से दोस्ती की बात क्या कहा प्रोफेसर साहब ने. जानिए एक ऐतिहासिक चुनाव से जुड़ा दिलचस्प किस्सा. शिवानी पंत पर क्या बड़ी कह दी पुष्पेश पंत ने. सुनिए अयोध्या में मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड ने क्यों अपने साथ जोड़ा. पद्मश्री अवार्ड और राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद तत्कालीन गृह मंत्री की किस बात के मुरीद थे पुष्पेश पंत.
Comments
In Channel