फूलन देवी के प्यार में पड़ कर जब दो डाकुओं की हो गई थी मौत: नामी गिरामी, Ep 142
Update: 2022-03-28
Description
फूलन देवी. डकैती की दुनिया का वो नाम है जिसके नाम से बीहड़ कांप उठता था. बदला लेने की ख़ातिर जिसने 22 ठाकुरों की हत्या कर दी. जिसने सरेंडर करने के बदले सरकार के सामने कई शर्तें रखीं थी और जेल से आज़ाद होने के बाद समाजवादी पार्टी की टिकट से संसद पहुंची मगर जिस गोली से वो खेला करती थीं, वहीं गोली आखिर में उनकी मौत का कारण बना. सुनिए इस महिला डाकू की कहानी नामी गिरामी में अमन गुप्ता से
Comments
In Channel