ब्रिटेन ने WHO की कौन सी बात नहीं मानी और गंवा दी कोरोना में कई ज़िंदगियां : कोरोना कवरेज, Ep 377
Update: 2021-10-17
Description
ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों में ही सरकार ने लॉकडाउन लगाने में देरी की जिससे हज़ारों लोगों की मौत हुई. ब्रिटेन ने आखिर WHO के कहने के बावजूद क्यों ये लापरवाही की? कहां और किन वजहों से इसमें देरी हुई और इन ग़लतियों से बाक़ी देश क्या सीख सकते हैं? सुनिए 'कोरोना कवरेज' में खुशबू और यूके के नेशनल हेल्थ सर्विस में डॉक्टर अविरल वत्स की बातचीत
Comments
In Channel