रय शहर में स्थित शाह अब्दुल अज़ीम का हरम
Update: 2019-04-19
Description
हम इस्लाम से पहले और उसके बाद रय के इतिहास से अवगत हुए थे और हमने इस क्षेत्र में मौजूद मूल्यवान एतिहासिक धरोहरों की ओर संकेत किया था परंतु इस क्षेत्र में शाह अब्दुल अज़ीम और उनके हरम के साथ ताहिर और हमज़ा नाम के दो इमामज़ादों की भी क़ब्रें हैं जिसने हर चीज़ से अधिक रय शहर के महत्व को बढ़ा दिया है।
Comments
In Channel























