राहुल ने क्यों अमेठी के बजाय चुना रायबरेली?: Ep 84
Update: 2024-05-07
Description
नेतानगरी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे दी लल्लनटॉप के अभिनव पांडे को चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस की रणनीतियों पर विशेषज्ञों से बात करते हुए. नेतानगरी में अभिनव विशेषज्ञों से राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने और प्रज्वल सेक्स स्कैंडल के आरोपों पर भी बात कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में कि क्यों अमेठी की बजाय रायबरेली से लड़ने को राजी हुए राहुल गांधी. एपिसोड में जानिए कि बीजेपी को बृजभूषण शरण सिंह के परिवार से किसी को टिकट क्यों देना पड़ा.
Comments
In Channel