Discoverमुख्य खबरें
मुख्य खबरें
Claim Ownership

मुख्य खबरें

Author: मुख्य खबरें

Subscribed: 11Played: 863
Share

Description

Listen to Hindi News Online with Khabri. Mukhya Samachar in Hindi from all over the India. Subscribe to मुख्य खबर and get news from UP, Bihar, Maharashtra, Kanpur, Allahabad, and all other cities and states. Don't miss aaj ke mukhya samachar in hindi. Stay updated with hindi me samachar. This audio news channel brings latest news so that you can listen to news while driving, in metro, or anywhere else. To get updates about latest Hindi news in India, download Khabri app on your phone. Khabri app will let you listen to latest mukhya samachar whenever you want, even without internet.
4995 Episodes
Reverse
Test lecture

Test lecture

2022-01-17--:--

Testing
IT

IT

2022-01-17--:--

First
Listen Hindi News Headlines from Delhi, MP, UP, Bihar on Khabri. Bollywood News in Hindi, RRB Preparation in Hindi, Current Affairs in Hindi, Cricket News in Hindi, Hindi Samachar
कोरोनावायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को संबोधित कर रहे हैं. आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे. पीएम इंडिया के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है. और PM के इस पूरे सम्बोधन को आप KHABRI APP पर LIVE सुन पाएंगे। यदि आपकी टीवी खोलकर उसके सामने बैठने की इच्छा ना हो तो भी आप ख़बरी के माध्यम से, अपने बाकी ज़रूरी कामों को करते हुए भी प्रधानमन्त्री के हर शब्द को live सुन सकते हैं. देश में कोरोनावायरस के चलते तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी बड़ा ऐलान कर सकते हैं. जो भी स्थिति होगी, ख़बरी पर हम आपको क्षण-क्षण की खबर देते रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज अपने संबोधन में आगे कैसे दो गज की दूरी को बनाए रखा जाए, कैसे एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ा जाए और माइग्रेंट मजदूरों के मसलों पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों को कुछ जगहों में शुरू करने को लेकर भी पीएम मोदी कुछ ऐलान कर सकते हैं. कल यानी 11 मई को पीएम मोदी ने राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें कोरोनावायरस से निपटने से लेकर 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर अहम बातें हुईं. इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी का आज देश को संबोधित करना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के कदमों को लेकर 11 मई को केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा से बातचीत की. इस बारे में शैलजा ने बताया, ''कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर के साथ COVID-19 को लेकर केरल की प्रतिक्रिया के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. हमने टेस्टिंग ट्रेनिंग, एहतियाती कदमों, होम क्वॉरंटीन, आइसोलेशन वार्ड्स की तैयारी और भविष्य के कदमों को लेकर चर्चा की.'' इसके अलावा शैलजा ने बताया कि सुधाकर ने कहा, COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में केरल भारत और दुनिया के लिए एक मॉडल के तौर पर उभरा है. उन्होंने केरल के पब्लिक हेल्थकेयर और प्राइमरी हेल्थ सिस्टम की भी तारीफ की.’’ आम तौर पर स्वास्थ्य जैसे मुद्दे को राजनीति से ऊपर रखकर देखा जाता है. ऐसे में लेफ्ट की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री शैलजा और बीजेपी के मंत्री सुधाकर के बीच हुई इस बातचीत को भी इसी तरह देखा जा रहा है. उनके बीच लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद पैदा होने वाली चुनौतियों और इनके समाधान पर भी बात हुई. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दोनों मंत्री नियमित तौर पर संपर्क में रहने, बीमारी नियंत्रण और रोगियों के बेहतर उपचार से संबंधित सूचना के आदान-प्रदान को लेकर भी सहमत हुए हैं.
कोरोना के चलते पिछले करीब दो महीने से बंद रेल यात्रा 12 मई से एक बार फिर शुरू होने जा रही है. इसके लिए 11 मई को बुकिंग शुरू हुईं, लेकिन कुछ ही मिनटों में ट्रेन फुल हो गईं. फिलहाल रेलवे ने 15 जोड़ी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली इन ट्रेनों की सभी जानकारी दी गई हैं. रेलवे ने बताया है कि कुल कितने यात्रियों ने टिकट बुक कराया है, साथ ही ये भी बताया गया है कि इस यात्रा में किन लोगों को किराए में छूट मिलेगी. रेलवे ने बताया है कि रात 9 बजकर 15 मिनट तक करीब 30 हजार पीएनआर नंबर जेनरेट किए गए और करीब 54 हजार से भी ज्यादा लोगों का रिजर्वेशन हुआ. रिजर्वेशन कोटा के तहत थर्ड एसी के दो बर्थ दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रहेंगे. इसके अलावा फर्स्ट एसी में दो बर्थ और सेकेंड एसी में चार बर्थ सिटिंग और पूर्व सांसदों के लिए आरक्षित रहेंगे. टिकट किराए में केवल मरीजों को, छात्रों को और दिव्यांगों को ही छूट दी जाएगी. सीनियर सिटीजंस के लिए किसी भी तरह की कोई छूट नहीं है. सांसदों के लिए और स्वतंत्रता सैनानियों के लिए स्पेशल ट्रेन के रूट में कम से कम रिजर्वेशन काउंटर खोले जाएंगे. लेकिन सामान्य टिकट सिर्फ वेबसाइट के जरिए ही बुक होंगी. रेलवे की बुकिंग दो घंटे देरी से शुरू हुई, लेकिन शुरू होते ही कुछ ही पलों में हजारों लोगों ने टिकट बुक कराए. हावड़ा-नई दिल्ली के थर्ड एसी के टिकट 10 मिनट के अंदर ही फुल हो गए. नई दिल्ली से पहली ट्रेन सुबह 11:25 पर मडगांव और तिरुवनंतपुरम के लिए चलेगी. मुंबई के लिए नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन शाम 4:55 पर चलेगी. चेन्नई के लिए ट्रेन शाम 4:00 बजे निकलेगी. टिकट का ऑनलाइन कैंसलेशन सिर्फ डिपार्चर से 24 घंटे पहले हो सकेगा. कैंसलेशन चार्ज किराये का 50% होगा. ट्रेन में कोई भी केटरिंग सर्विस नहीं होगी और इसका पैसा भी टिकट में नहीं जोड़ा गया है. इसके अलावा यात्रियों को कंबल भी अपने घरों से ही लाने होंगे.
देश में लॉकडाउन शुरू होते ही प्रवासी मजदूरों का गैर प्रदेशों से पलायन का सिलसिला शुरू हो गया है. कोई पैदल अपने घर को निकला तो कोई किराए के वाहन से सरकार ने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम किया. वहीं पंजाब के लुधियाना से यूपी के प्रवासी मजदूरों को श्रावस्ती लेकर पहुंची रोडबेज बस में एक मजदूर की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि प्रवासी मजदूर की मौत इलाज के अभाव में हुई. 17 साल के युवक की अचानक तबियत खराब होने से पहले रास्ते में गिलौला स्वास्थ्य केंद्र पर गाड़ी रोककर दिखाया गया. यहां डॉक्टरों ने देखने की बजाए जिला अस्पताल में दिखाने की बात कही. लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.युवक के शव को कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत अभी जांच के लिए रखा गया है. इसके बाद पोस्मार्टम के लिए भेजा जाएगा.
KHABRI SPL: 10 साल में कितनी बदल गई टेक्नोलॉजी की दुनिया | World Technology Day
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की रविवार को तबीयत खराब होने के बाद AIIMS में भर्ती किया गया है. मनमोहन सिंह को रविवार शाम सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है. 87 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात 8:45 बजे पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स लाया गया जहां डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं.
Top 5 News 10 May '20: सोने से पहले जानिए दिन भर की हलचल #देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हजार 388 हो गई है। गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को वायरस के 334 सुपर स्प्रेडर का पता चला। इसलिए प्रशासन ने शहर में 15 मई तक सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद करा दीं। सुपर स्प्रेडर कोरोना के कैरियर हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा है। गुजरात में अब तक 7797 मरीज मिले हैं। इनमें से 472 की मौत हो गई। सिर्फ अहमदाबाद में ही 5500 से ज्यादा केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया है। इनके अलावा 4 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में तो शुरू से अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में 4362 कोविड सेंटर हैं, जिनमें कम या बहुत कम लक्षण वाले 4 लाख 46 हजार 856 मरीजों को रखा जा सकता है। #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान 17 मई से खत्म हो रहे लॉकडाउन पर चर्चा होगी। रविवार को कुछ राज्यों ने प्रवासियों की वापसी पर चिंता जताई। इन राज्यों का कहना है प्रवासियों की वापसी के कारण कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में जो इलाके ग्रीन जोन में हैं, वे जल्द ही रेड जोन में बदल जाएंगे। सोमवार को मोदी 51 दिनों में पांचवीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इससे पहले उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी है। उन्होंने 20 मार्च, 2, 11 और 27 अप्रैल को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी। #नॉर्थ सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की घटना सामने आई। इस झड़प में दोनों तरफ के जवान घायल हुए। सेना के सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के सैनिकों का इस दौरान काफी आक्रामक रवैया देखने को मिला। आर्मी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पूर्वी लद्दाख में भी 5 और 6 मई को दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। हालांकि, बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुगुथांग के आगे नाकु ला सेक्टर में शनिवार को हुई। यह इलाका 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर है। एक अफसर ने बताया कि 4 भारतीय और 7 चीनी सैनिकों को चोट लगी। इस झड़प में दोनों देशों के करीब 150 सैनिक शामिल थे। उधर, आर्मी का कहना है, ‘‘सीमा विवाद को लेकर भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच अस्थाई और छिटपुट झड़पें अभी भी होती रहती हैं। हालांकि, इस बार झड़प काफी लंबे समय बाद हुई है। दोनों सेनाएं इस मुद्दे को प्रोटोकॉल के तहत सुलझा लेती हैं।’’ #हंदवाड़ा आतंकी एनकाउंटर के बाद भारत की जबावी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपनी सीमा में चौकसी बढ़ा दी है। सरकार के शीर्ष अफसर के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के एफ-16 और जेएफ 17 लड़ाकू विमान लगातार गश्त कर रहे हैं। भारतीय सेना भी अपने सर्विलांस सिस्टम से इन पर नजर रख रही है। 2 मई को हुए एनकाउंटर में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से गश्त बढ़ाने का मतलब यह निकाला जा रहा है कि वह मानकर चल रहा है कि हंदवाड़ा एनकाउंटर और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बाद भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई की जा सकती हैं। इसकी वजह यह है कि बीते सालों में उड़ी और पुलमावा अटैक जैसे आतंकी हमलों के बाद भारत ने पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। #पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि उसने कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के नियमों का पूरी तरह पालन किया है। पाकिस्तान का यह बयान इस मामले में भारत की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे के उस बयान के बाद आया है, जिसमें साल्वे ने कहा था कि पाकिस्तान ने आईसीजे के आदेश का पालन नहीं किया है। साल्वे ने कहा था कि पाकिस्तान ने इस बारे में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।
सुप्रभात दोस्तों, हर रात की एक सुबह होती है, ये तो आपने सुना ही होगा। लेकिन रात के अन्धकार में भी जो लोग निरंतर रौशनी बनकर ज़रूरतमंदो की ज़िन्दगी में उजाला करते हैं, उनकी ख्याति आसमान छूती है. इसी तरह कलयुग के इस दौर में भी जो व्यक्ति दूसरे के हित में सोचता और काम करता है, सोचिये उसका दिल कितना पाक होगा। ऐसे समय में जब, पूरी दुनिया में लोग कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए खुद को अपने-अपने घरों में बंद कर रहे है, एक कम्युनिटी है जो आपार सम्मान का हक़दार है। ये है ‘मेडिकल कम्युनिटी’, जो वायरस से निपटने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। दुनिया भर में, डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर, मानवजाति को इस खतरनाक वायरस से बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ऐसे ही सेवा और समर्पण की एक मिसाल हैं, डॉ. अमीष व्यास। अपनी जान की फिक्र किए बिना, डॉ. व्यास लगातार चीन में कोरोनो वायरस से प्रभावित इलाका, हांगझाऊ में मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं। डॉ. अमीष व्यास भारत के मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर उनकी मां और परिवार परेशान है लेकिन संकट की इस घड़ी में वह जी-जान से अपने कर्तव्य के पालन में लगे हुए हैं। दरअसल, अमीष इस ज़रूरत के समय वुहान पहुंच कर अपने साथी डॉक्टरों व मेडिकल कर्मचारियों की मदद करना चाहता था। लेकिन मेडिकल कॉलेज में उनके वरिष्ठों ने उन्हें यह खतरनाक कदम उठाने से मना किया। इसी बीच, हांगझाऊ में भी वायरस तेज़ी से फैल गया। डॉ. अमीष और उनकी डॉक्टर पत्नी, दोनों ने फौरन चिकित्सा संस्थान में बनाए गए क्वारंटीन कैंप में सेवा करने का फैसला लिया। तब से वे दोनों वहां लगातार काम कर रहे हैं। संकट की घड़ी में भी अपने कर्तव्य का पालन करने की सीख देती है हमे डॉ. अमीष की कहानी। ऐसी ही ख़ूबसूरत कहानियों, किस्सों और ख़बरों के लिए सुनिए मुख्य खबरें हर दिन , सिर्फ khabri app पर.
कोरोना वायरस के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों को पश्चिम बंगाल पहुंचाने को लेकर जारी विवाद के बीच, रेलवे के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि राज्य तक ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाने के लिए रेलवे के पास कोई प्रस्ताव नहीं है। भारतीय रेलवे की यह प्रतिक्रिया तृणमूल कांग्रेस के उस बयान के तुरंत बाद आई है जिसमें पार्टी ने कहा कि वह कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और तेलंगाना से प्रवासियों को लाने के लिए आठ ट्रेन चलाने की पहले ही योजना बना चुकी है। रेलवे ने कहा कि उसके पास अब तक उस ट्रेन का भी प्रस्ताव नहीं है जिसके बारे में तृणमूल कांग्रेस दावा कर रही है कि यह ट्रेन शनिवार अपराह्न तीन बजे हैदराबाद से मालदा के लिए रवाना होगी। भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के लिए अब तक केवल दो ट्रेन तय की हैं, एक राजस्थान से और अन्य केरल से।रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के लिए जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक इन ट्रेनों को चलाने के लिए यात्रियों की संख्या की जानकारी के साथ ही दोनों राज्यों से प्रस्ताव प्राप्त होना अब भी बाकी है। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने शनिवार तक 47 ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है और इनमें से कोई भी पश्चिम बंगाल नहीं जाएगी। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर यह “झूठ” बोलने का शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य तक ट्रेनों को आने की अनुमति नहीं दे रही और कहा कि राज्य ने कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और तेलंगाना से प्रवासियों को लाने के लिए आठ रेलगाड़ियों की योजना पहले से ही बनाई हुई है। शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को शनिवार को पत्र लिखकर कहा कि केंद्र ने दो लाख प्रवासियों को घर लौटने में मदद की है लेकिन उसे राज्य से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है।
दरअसल, टेस्टिंग को लेकर भारत सरकार ने एक नया दावा किया है, जिसने तहलका मचा दिया है. कोरोना के टेस्ट को लेकर रोज़ नई खबरें आ रही हैं. कभी देश में टेस्टिंग की संख्या को लेकर विवाद होता है, तो कभी टेस्टिंग किट के दाम को लेकर कर. लेकिन अगर सब कुछ सफल रहा तो, भारत सरकार का नया दावा दुनिया में तहलका मचा सकता है. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, ने एक नए तरह के टेस्ट को इजाद करने का दावा किया है. इसके तहत एक पतली सी स्ट्रीप होगी, जिस पर दो काली धारी दिखी नहीं की आपको पता लग जाएगा कि आप कोरोना पॉज़िटिव हैं. सीएसआईआर के मुताबिक़ ये सुनने में आपको ये जितना आसान लग रहा है, करने में भी उतना ही आसान होगा.
7 मई को 'हादसों का दिन' कहा जाता है तो ज्यादा नहीं होगा. सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गैस लीक की खबर आई. दिल दहलाने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए. अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है, वहीं करीब 800 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. कुछ इसी तरह की खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई. फिर शाम होते-होते तमिलनाडु के एक प्लांट में विस्फोट और मुंबई में आग की खबरों ने 7 मई को काला दिन बना दिया. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में गैस लीकेज से करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस का रिसाव इतना तेज था कि आसपास के गांव को भी खाली कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि 40 दिन बाद कंपनी को खोलने की तैयारी की जा रही थी. अब तक गैस लीकेज का असली कारण पता नहीं चल पाया है. विशाखापत्तनम के अलावा छत्तीसगढ़ में भी गैस लीक की खबर बीते दिन सामने आई. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी जहरीली गैस के रिसाव के बाद मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रायगढ़ के एसपी के मुताबिक, शक्ति पेपर्स के प्लांट में सफाई के दौरान जहरीली गैस लीक हुई है, 7 मजदूरों को एडमिट कराया गया है वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो राज्यों में गैस लीक की खबर ने सभी को बेचैन कर दिया. इन दो हादसों के बाद एक और झटका तब लगा जब तमिलनाडु में बॉयलर विस्फोट की खबर आई. कुड्डालोर जिले में 7 मई की शाम एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिसमें 7 कर्मचारी घायल हो गए. हादसा नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के पावर यूनिट में हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 मई का दिन खत्म होते-होते हादसे की एक और खबर आ गई. महाराष्ट्र के नासिक में एक फैक्टरी में आग लग गई. फैक्टरी नासिक के सतनपुर इलाके में है. दमकल की 10 गाड़ियां आग मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. लेकिन ऐसा लगता है कि 7 मई का काला साया अगले दिन पर भी पड़ा है, आज यानी 8 मई की सुबह भी देशवासियों को भीषण हादसे की खबर मिली , जब महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 16 मजदूरों की जान चली गई. श्रोताओ, हमे पता है इन भयानक हादसों का असर आपके दिलो-दिमाग पर भी ज़रूर पड़ा होगा, अपने विचार या टिप्पड़ी हमे COMMENT करके ज़रूर बताएं।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सितारे खुलकर मदद कर रहे हैं। पीएम केयर्स फंड से लेकर सितारे कई संस्थाओं में आर्थिक मदद दे चुके हैं। इस बीच अभिनेता फरहान अख्तर ने स्वास्थ्य कर्मियों की मदद का फैसला किया है। फरहान अख्तर ने बताया कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कस की मदद के लिए 1000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का योगदान दिया है। फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों में व्यक्तिगत रूप से 1000 पीपीई किट का योगदान दिया है और साथ ही लोगों से अपील की है कि वे जितना हो सके उतना दान करें। अभिनेता ने कहा कि मदद करने वाले हर शख्स को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देंगे।
मुंबई में कोरोनावायरस अपने पैर तेजी से पसारता हुआ नजर आ रहा है. आमजनों के बाद अब जेल में बंद कैदी और उसके कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. मुंबई की आर्थर रोड जेल के 72 कैदियों और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में खाना बनाने वाला कुक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद इस संक्रमण की चपेट में कैदी और कर्मचारी आ गए हैं. जेल में संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है, यहां अभी भी कैदियों की जांच की जा रही है. संक्रमित कैदियों और कर्मचारियों को मुंबई के जीटी अस्पताल और सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इससे पहले राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है. नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश हो गया. राहत की बात है कि पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली. फिलहाल पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया. लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है. विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई. आनन-फानन में प्रशासन को खबर दी गई. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं. आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमानों का संचालन होता रहता है. संभावना जताई जा रही है कि आज भी ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आई होगी और प्लेन क्रैश हो गया होगा. इससे पहले पिछले साल नवंबर में गोवा में नेवी के लिए इस्तेमाल हो रहा मिग 29 विमान क्रैश हो गया था. ट्रेनिग के दौरान हुए प्लेन क्रैश के कारण हड़कंप मच गया था. गनीमत की बात थी कि इस हादसे के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित थे. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में आ लग गई थी.
कोरोना की वैक्सीन को लेकर बहुत मार मची है. लोग ख़बरों में भी रोज़ खोज रहे हैं. और इटली ने सर्च रिज़ल्ट में बड़ा काम कर दिया है. ये लगातार दूसरी अच्छी खबर है. इजरायल के बाद अब इटली ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस को खत्म करने वाला टीका तैयार कर लिया है. जी हां, दुनिया में कोरोना वायरस का एक और टीका तैयार हो गया है. इटली के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को मारने वाले टीके की खोज कर ली है. वैज्ञानिकों का दावा है कि नया टीका कोरोना वायरस को मानव शरीर में ही मार सकता है. बताते चलें कि हाल ही में इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट का दावा है कि उनके देश ने कोरोना वायरस को मात देने वाला वैक्सीन ढूंढ लिया है. इटालियन न्यूज एजेंसी ANSA के मुताबिक इटली के वैज्ञानिकों ने नए टीके को रोम के स्पालनजानी अस्पताल (Spallanzani Hospital) में टेस्ट किया है. एक चूहे पर हुए इस टीके की जांच ने चमत्कारिक रिजल्ट दिए हैं. टीका लगाने के बाद संक्रमित चूहे के भीतर कोरोना वायरस पूरी तरह से न्यूट्रलाइज कर दिया गया. टीका तैयार करने वाली संस्था टाकिस (Takis) के सीईओ लूगी ऑरिस्चिओ (Luigi Aurisicchio) ने कहा कि नया टीका मानव शरीर के भीतर ही कोरोना वायरस को मार सकता है. हम जल्दी ही इसके ह्यूमन टेस्ट शुरू करेंगे.
Content Title

Content Title

2020-05-07--:--

Listen Hindi News Headlines from Delhi, MP, UP, Bihar on Khabri. Bollywood News in Hindi, RRB Preparation in Hindi, Current Affairs in Hindi, Cricket News in Hindi, Hindi Samachar
कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने के लिए दुनियाभर में कई ट्रायल चल रहे हैं. अब इसराइल ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस को ख़त्म करने वाला एंटीबॉडी विकसित कर लिया है. इसराइल के रक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने दावा किया कि देश के मुख्य जैविक अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के लिए एक एंटीबॉडी विकसित करने में "महत्वपूर्ण सफलता" हासिल की है. इस बारे में जारी बयान में कहा गया है कि ये एंटीबॉडी, वायरस पर अटैक करता है और उसे शरीर में बेअसर कर देता है.रक्षा मंत्री के मुताबिक़, एंटीबॉडी को विकसित करने का काम पूरा हो चुका था और संस्थान "इसे पेटेंट कराने की प्रक्रिया में है". जिसके बाद इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन का काम किया जाएगा. हालांकि जानकारों के मुताबिक इसराइल के परीक्षण की जानकारी आने के बाद ही पता चलेगा कि ये तरीका कोरोना वायरस पर कितना काम कर सकता है. वो कहते हैं, जब तक पेपर पब्लिश नहीं होगा और हमें डिटेल नहीं मिलेंगी तबतक कुछ कह नहीं सकते.
loading
Comments