KHABRI SPL: Italy का दावा ! Coronavirus की वैक्सीन मिल गयी?
Update: 2020-05-07
Description
कोरोना की वैक्सीन को लेकर बहुत मार मची है. लोग ख़बरों में भी रोज़ खोज रहे हैं. और इटली ने सर्च रिज़ल्ट में बड़ा काम कर दिया है. ये लगातार दूसरी अच्छी खबर है. इजरायल के बाद अब इटली ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस को खत्म करने वाला टीका तैयार कर लिया है. जी हां, दुनिया में कोरोना वायरस का एक और टीका तैयार हो गया है. इटली के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को मारने वाले टीके की खोज कर ली है. वैज्ञानिकों का दावा है कि नया टीका कोरोना वायरस को मानव शरीर में ही मार सकता है. बताते चलें कि हाल ही में इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट का दावा है कि उनके देश ने कोरोना वायरस को मात देने वाला वैक्सीन ढूंढ लिया है.
इटालियन न्यूज एजेंसी ANSA के मुताबिक इटली के वैज्ञानिकों ने नए टीके को रोम के स्पालनजानी अस्पताल (Spallanzani Hospital) में टेस्ट किया है. एक चूहे पर हुए इस टीके की जांच ने चमत्कारिक रिजल्ट दिए हैं. टीका लगाने के बाद संक्रमित चूहे के भीतर कोरोना वायरस पूरी तरह से न्यूट्रलाइज कर दिया गया. टीका तैयार करने वाली संस्था टाकिस (Takis) के सीईओ लूगी ऑरिस्चिओ (Luigi Aurisicchio) ने कहा कि नया टीका मानव शरीर के भीतर ही कोरोना वायरस को मार सकता है. हम जल्दी ही इसके ह्यूमन टेस्ट शुरू करेंगे.
इटालियन न्यूज एजेंसी ANSA के मुताबिक इटली के वैज्ञानिकों ने नए टीके को रोम के स्पालनजानी अस्पताल (Spallanzani Hospital) में टेस्ट किया है. एक चूहे पर हुए इस टीके की जांच ने चमत्कारिक रिजल्ट दिए हैं. टीका लगाने के बाद संक्रमित चूहे के भीतर कोरोना वायरस पूरी तरह से न्यूट्रलाइज कर दिया गया. टीका तैयार करने वाली संस्था टाकिस (Takis) के सीईओ लूगी ऑरिस्चिओ (Luigi Aurisicchio) ने कहा कि नया टीका मानव शरीर के भीतर ही कोरोना वायरस को मार सकता है. हम जल्दी ही इसके ह्यूमन टेस्ट शुरू करेंगे.
Comments
In Channel