Ek tarfa pyaar...

Ek tarfa pyaar...

Update: 2020-05-27
Share

Description

एक तरफा प्यार ।।।

क्या होता है एक तरफा प्यार,
किसे कहते हैं एक तरफा प्यार या कहलो के सिर्फ प्यार
क्या जो दो लोगो के बीच हो सिर्फ उसे ही प्यार कहते हैं,
अगर हां, तो सच मानो ये बहुत बड़ा भृम है जिसमे लोग रहते हैं।।।

क्योंकि ये जो एक तरफा है उसे भी प्यार ही कहते हैं,
और बहुत से लोग सिर्फ इसी के सहारे अपनी सारी जिंदगी रहते हैं।।।

एक तरफा प्यार की ताकत ही अलग होती है,
इसमे किसी से उम्मीदें रखने से तुम्हारी पल्खें खुदको नही भिगोती हैं।।।

हां ये और बात हैं कि भीगती ज़रूर हैं, पर वो सिर्फ तुम्हारे लिए।।।

इसमे तुम किसी का Good Morning मैसेज आया होगा इस उम्मीद से नही जागते हो,
रात में किसी Good Night मैसेज के बिना ही खुदको चादर से ढकते हो,
ना इसमे तुम्हारा मन किसी उम्मीदों से भरा होता है,
और ना ही इसमें तुम्हे अपना दिल टूटने का दर होता है।।।

औरो की तरह इसमे कोई competition नही होता,
किसी दिन उसका मैसेज पाओ तो तुम खुश हो जाते हो,
किसी दिन एक झलक भी ना मिले तो मायूस होते हो।।।
पर एक तरफा प्यार की ताकत ही यही है,
इसमे तुम हर दिन जीतते हो
इसमे तुम हर दिन हारते हो

एक तरफा प्यार भी एक अलग ही हसीन एहसास है,
इसमे तुम बैठे बैठे खिलखिलाते हो,
बोलते हुए चुप हो जाते हो,
हर love quote में खुदको ही पाते हो,
और उसकी एक झलक के लिए तुम कुछ भी कर जाते हो,
उसके सिर्फ एक मैसेज से तुम्हारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं,
और उसके सिर्फ दो बात कर लेने से, तुम हफ्ते खुशी खशी बिताते हो।।।

Love story सिर्फ वो नही होती जो फिल्मो में दिखाते हैं,
कुछ love stories हुम् खुद भी बनाते हैं।।।
और प्यार सिर्फ वो नही जिसमे hero, heroin को बचा कर उसे पा जाता है,
प्यार वो भी है, जिसमे हीरो सारी उम्र सिर्फ इंतज़ार में बिताता है।।।

ज़रूरी नही के हर love story का एन्ड हैप्पी ही हो,
कभी कभी सिर्फ कोई एक ही तकिये के नीचे तस्वीर रख कर सोता है,
और लास्ट में मैं सिर्फ यही कहूंगा,
के एक तरफा प्यार भी प्यार होता है।।।

- विशाल
Comments 
loading
00:00
00:00
1.0x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

Ek tarfa pyaar...

Ek tarfa pyaar...

Vishal Rohilla