DiscoverHindi News; Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live, Hindi Samachar (हिंदी समाचार), Hindi News Paper TodaySH 1 पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा qwerty
SH 1 पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा qwerty

SH 1 पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा qwerty

Update: 2021-01-01
Share

Description

नई दिल्ली. पाकिस्तान की तरफ से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान आर्मी का एक हेलिकॉप्टर पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के 300 मीटर तक करीब आ गया। आर्मी सोर्सेस ने बताया कि LoC के करीब आने के बाद ये चॉपर वापस लौट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हेलिकॉप्टर MI-17 था। LoC के नजदीक कब आया हेलिकॉप्टर? - आर्मी सोर्सेस ने बताया कि ये घटना 21 फरवरी को सुबह 9.45 से 10 बजे की है। जब हेलिकॉप्टर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के पलांड्री इलाके में था। इस दौरान फायरिंग या ऐसा कोई एक्शन नहीं लिया गया। क्या ये अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है? - हां, दोनों देशों के बनाए गए नियमों के मुताबिक रोटरी विंग एयरक्राफ्ट LoC के एक किलोमीटर दायरे में नहीं आ सकता। फिक्स विंग एयरक्राफ्ट के लिए ये दायरा 10 किलोमीटर का है। पाकिस्तान आर्मी ने क्या कहा? - पाकिस्तान आर्मी की ओर से अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। इंडियन आर्मी सोर्स ने कहा, ये एयर स्पेस वॉयलेशन नहीं है। लेकिन, दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन जरूर है। हम इस मसले को पाकिस्तान के सामने उठाएंगे। पाक की फायरिंग में कल शहीद हुआ था जवान - जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को किए गए सीजफायर वॉयलेशन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। कॉन्स्टेबल एसके मुरमू फॉर्वर्ड डिफेंस लोकेशन पर पोस्टेड थे। पाकिस्तानी फायरिंग में वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका - मंगलवार को ही पुलवामा जिले के मलंगपोरा में आतंकियों ने एयरफोर्स स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका था। हालांकि, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। बाद में आतंकवादी वहां से भाग निकले थे।
Comments 
In Channel
raw

raw

2020-12-3000:21

tets test test

tets test test

2020-12-2500:03

loading
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

SH 1 पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा qwerty

SH 1 पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 300 मीटर करीब आया, फिर लौटा qwerty