bichede dost !
Update: 2025-09-22
Description
dosti
बिछड़े दोस्त… ये दो शब्द ही दिल में हलचल मचाने के लिए काफी हैं। दोस्ती वह रिश्ता है जिसे हम ख़ुद चुनते हैं, और जब वही दोस्त किसी वजह से दूर हो जाएँ तो ज़िन्दगी की हलचल अधूरी सी लगने लगती है। कभी-कभी यादें ही हमारे पास बचती हैं—वो हँसी, वो अनकहे राज़, वो बेवक़्त की मुलाक़ातें। बिछड़े दोस्तों की कमी खालीपन की तरह दिल में जगह बना लेती है, मगर उसी कमी में एक अनमोल ख़ूबसूरती भी छिपी होती है—याद करने का सुख, महसूस करने का जादू, और फिर से मिलने की उम्मीद।
Comments
In Channel




