kahani zindagi ki
Update: 2025-12-09
Description
ज़िंदगी एक अनकही कहानी है—कभी मीठी, कभी तुफानी, और कभी बिल्कुल खामोश। यह हमें हर मोड़ पर नया सबक देती है, टूटकर भी जोड़ती है, और गिरकर भी उठना सिखाती है। हर सुबह इसका नया पन्ना खुलता है—बस दिल में उम्मीद और कदमों में हिम्मत चाहिए, बाकी सफ़र खुद रास्ता बना लेता है।
Comments
In Channel




