इन दो औरतों का एहसान हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों याद रखेंगे : क़िस्सागोई Ep 38
Update: 2020-07-20
Description
स्पेशल सीरीज़ 'क़िस्सागोई' में आपको लखनऊ समेत दुनिया जहान के किस्से सुनाएंगे, ये कहानियां आप तक पहुंचाएंगे 'क़िस्सा-क़िस्सा लखनउवा' किताब के लेखक और मशहूर दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी. आज की सीरीज़ में क़िस्सा सुनिए सुभद्रा जोशी और बेग़म अनीस किदवई का. इन दोनों ने भारत के गदर में क्रांतिकारियों की ख़ूब सेवा की. घायल होने पर उन्हें किसी मदद की कमी नहीं होने दी. जो मारे गए उनकी लाशों का अंतिम संस्कार उनके धर्म के अनुसार किया.
Comments
In Channel