गेस्ट हाउस कांड पर ओपी सिंह क्या कह गए?: Ep 65
Update: 2024-05-06
Description
किताबवाला के इस एपिसोड में आप सुनेंगे उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह को दी लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी से बातचीत करते हुए. पूर्व डीजीपी ओपी सिंह अपनी किताब 'क्राइम ग्राइम एंड गंपशन' के बारे में बात कर रहे हैं. किताबवाला के इस एपिसोड में यूपी के लखनऊ में 1995 में हुए गेस्ट हाउस कांड पर खुल कर बातचीत कर रहे हैं. गेस्ट हाउस कांड समय ओपी सिंह लखनऊ के एसएसपी थे. जानिए एपिसोड में कि उस वक़्त उन पर लगे आरोपों पर ओपी सिंह ने क्या कहा. जानिए एपिसोड कि मायावती से मिलने के सवाल पर पूर्व डीजीपी ने क्या कहा. इसके अलावा एपिसोड में 90 के दशक के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
Comments
In Channel





