पाकिस्तान से ऑफर हुआ तलत मेहमूद को ब्लेंक चेक: Ep 61
Update: 2024-03-22
Description
किताबवाला के इस एपिसोड में आप सुनेंगे सहर ज़मां को जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गायक तलत महमूद पर किताब लिखी है. सहर ज़मां की इस किताब का नाम है ' तलत महमूद: द डेफिनिटिव बायोग्राफ'. किताबवाला के इस एपिसोड में सहर ज़मां तलत महमूद की गायकी और इंडस्ट्री में उनके सफर में बारे में बात कर रही हैं. जानिए एपिसोड में तलत महमूद को ऑफर हुए गाने जो उन्होंने मुकेश को गाने के लिए दे दिए वो मशहूर फिल्म कौन सी थी. साथ ही जानिए किसने पाकिस्तान से तलत मेहमूद को ब्लेंक चेक और फिल्मो के ऑफर दिए थे.
Comments
In Channel





