फ्रंटलाइनर्स Ep01: कोरोना वार्ड में डॉक्टर्स के दिमाग़ में क्या चलता है
Update: 2020-03-29
Description
सारी दुनिया कोरोनावायरस से जंग लड़ रही है. हम जैसे बहुत से लोग अपने घरों में क़ैद हैं. लेकिन बहुत से जांबाज़ इस ख़तरे से फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं. आज तक की इस ख़ास सीरीज़ फ्रंटलाइनर्स में हम उन्हीं जाबांजो की बात करेंगे जो आपको और हमको सुरक्षित रखने के लिए बन गए हैं हमारा कवच. पहले एपिसोड में सुनिए कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टर्स को, समझिए कितना बड़ा है कोरोना का ख़तरा और कैसे कर रहे हैं ये लोग उसका सामना.
Comments
In Channel