फ्रंटलाइनर्स Ep04: टॉयलेट तक नहीं जा पा रहीं नर्सें
Update: 2020-05-06
Description
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. ऐसे में संक्रमितों और संदिग्धों को अस्पताल में रोके रखना भी एक चुनौती बन गया है. नर्सों के लिए पीपीई किट पहनकर काम करना भी बेहद मुश्किल है. मरीज़ों के मन में डर और आशंकाओं की स्थिति के बीच नर्सें किन चुनौतीपूर्ण हालात में काम कर रहीं हैं यही समझने की कोशिश की फ्रंटलाइनर्स के इस अंक में पूनम कौशल ने.
Comments
In Channel