बिहार चुनाव में BJP का आखिरी मौका और महागठबंधन में बात कैसे बनी?: Reporters Off Air
Update: 2025-10-24
Description
दिल्ली से लेकर बिहार तक छठ की तैयारियां चल रही हैं. दूसरी तरफ, छठ के घाटों को लेकर सियासत भी जारी है. सियासत बिहार में भी जारी है, जहां दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. तो रिपोर्टर्स ऑफ एयर के इस एपिसोड में इसी पर बात होगी. इस एपिसोड में स्टूडियो से जुड़ रहे हैं आजतक के रिपोर्टर हिमांशु मिश्रा, मौसमी सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, अमित भारद्वाज और सुशांत मेहरा. वहीं, बिहार के अलग-अलग शहरों से पीयूष मिश्रा रिपोर्टिंग कर रहे हैं, जो हमारे साथ भी जुड़ेंगे.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : रोहन भारती
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : रोहन भारती
Comments
In Channel






