बिहार चुनाव के पहले फेज में कौन आगे, NDA और महागठबंधन में क्या पक रहा है?: Reporters Off Air
Update: 2025-11-08
Description
बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. करीब आधी सीटों पर अभी मतदान बाकी है. इन सबके बीच आज तक के रिपोर्टर आपको ग्राउंड से लगातार स्टोरीज़ बता रहे थे. लेकिन जो कहानियां बताने से छूट गईं, वो आप 'रिपोर्टर्स ऑफ एयर' के इस एपिसोड में मौसमी सिंह, हिमांशु मिश्रा, राहुल गौतम, अमित भारद्वाज और शशि भूषण कुमार से सुनिए. साथ ही, अब तक जिन सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, वहां कौन आगे है और किसकी गाड़ी फंसी हुई दिख रही है. जानने के लिए सुनिए ये पॉडकास्ट.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
Comments
In Channel






