राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बीच क्या डील हुई और PK ने क्यों बदला अपना प्लान?: Reporters Off Air
Update: 2025-10-03
Description
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बंद कमरे में हुई मुलाक़ात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर गहन चर्चा हुई. वहीं, प्रशांत किशोर पर भी सबकी नज़रें हैं, क्योंकि उन्होंने मोदी से चुनावी रणनीति बनाने की कई बारीकियां सीखी हैं और अब बिहार की सियासत में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है. इसी बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं, जिसके तहत देश के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ये सारे घटनाक्रम मिलकर बिहार के चुनावी परिदृश्य को और दिलचस्प बना रहे हैं. सुनिए ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ में मौसमी सिंह, ऐश्वर्या पालीवाल, हिमांशु मिश्रा, अमित भारद्वाज और पीयूष मिश्रा के साथ.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
Comments
In Channel






