Arthur Road Jail के 77 कैदी और 26 कर्मचारी पाए गए Corona positive
Update: 2020-05-08
Description
मुंबई में कोरोनावायरस अपने पैर तेजी से पसारता हुआ नजर आ रहा है. आमजनों के बाद अब जेल में बंद कैदी और उसके कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. मुंबई की आर्थर रोड जेल के 72 कैदियों और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में खाना बनाने वाला कुक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद इस संक्रमण की चपेट में कैदी और कर्मचारी आ गए हैं. जेल में संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है, यहां अभी भी कैदियों की जांच की जा रही है. संक्रमित कैदियों और कर्मचारियों को मुंबई के जीटी अस्पताल और सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इससे पहले राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Comments
In Channel