Cricket Controversy I EP-2 I Javed Miandad vs Dennis Lillee
Update: 2020-12-18
Description
क्रिकेट के मैदान पर अकसर खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं, लेकिन साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान बात काफी हद तक बढ़ गई थी. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी और मैच के दौरान दो खिलाड़ी इस तरह भिड़ गए कि हाथापाई की नौबत आ गई थी. तो Cricket Controversy के इस दूसरे एपिसोड में आप सुनेंगे कि कैसे जब बीच मैदान पर डेनिस लिली ने जावेद मियांदाद को लात मारी और फिर मियांदाद का बल्ला लिली को मारने के लिए उठ गया था.
Comments
In Channel