Cricket Controversy l EP-6 l Ball Tampering
Update: 2020-12-23
Description
क्रिकेट में बॉल से छेड़छाड़ का पहला आरोप 70 के दशक में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जॉन लीवर पर लगा था. वहीं बॉल टेम्परिंग के मामले में सबसे पहले 2000 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज वकार यूनुस को सस्पेंड किया गया था. लेकिन आज हम बॉल टेम्परिंग के उस मामले की बात करेंगे जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बॉल से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था. इससे भारत में नाराज़गी इस कदर फैल गई थी कि यह मामला भारत की संसद में भी उठा.
Comments
In Channel