Cricket Controversy l EP-3 l Bodyline Series (1932-33)
Update: 2020-12-19
Description
खेल में हर कोई जीतना चाहता है. कोई भी जीतने के इरादे से ही उतरता है और जीतने के लिए सबकुछ कर गुजरने को तैयार होता है. ऐसा ही क्रिकेट में भी देखने को मिलता है. जहां से क्रिकेट के इतिहास में हमें सबसे विवादित सीरीज 'बॉडीलाइन' देखने को मिली. एक ऐसी सीरीज जिसमें इंग्लिश टीम की किसी भी हालात में सीरीज जीतने की ललक ने 'बॉडीलाइन सीरीज' को जन्म दिया और ये सीरीज क्रिकेट इतिहास में सबसे विवादित सीरीज में शामिल हो गई.
Comments
In Channel