Discoverमुख्य खबरेंKHABRI SPL: 7 मई, हादसों का दिन !
KHABRI SPL: 7 मई, हादसों का दिन !

KHABRI SPL: 7 मई, हादसों का दिन !

Update: 2020-05-08
Share

Description

7 मई को 'हादसों का दिन' कहा जाता है तो ज्यादा नहीं होगा. सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गैस लीक की खबर आई. दिल दहलाने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए. अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है, वहीं करीब 800 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. कुछ इसी तरह की खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई. फिर शाम होते-होते तमिलनाडु के एक प्लांट में विस्फोट और मुंबई में आग की खबरों ने 7 मई को काला दिन बना दिया.
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में गैस लीकेज से करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस का रिसाव इतना तेज था कि आसपास के गांव को भी खाली कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि 40 दिन बाद कंपनी को खोलने की तैयारी की जा रही थी. अब तक गैस लीकेज का असली कारण पता नहीं चल पाया है.
विशाखापत्तनम के अलावा छत्तीसगढ़ में भी गैस लीक की खबर बीते दिन सामने आई. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी जहरीली गैस के रिसाव के बाद मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रायगढ़ के एसपी के मुताबिक, शक्ति पेपर्स के प्लांट में सफाई के दौरान जहरीली गैस लीक हुई है, 7 मजदूरों को एडमिट कराया गया है वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो राज्यों में गैस लीक की खबर ने सभी को बेचैन कर दिया. इन दो हादसों के बाद एक और झटका तब लगा जब तमिलनाडु में बॉयलर विस्फोट की खबर आई. कुड्डालोर जिले में 7 मई की शाम एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिसमें 7 कर्मचारी घायल हो गए. हादसा नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के पावर यूनिट में हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 मई का दिन खत्म होते-होते हादसे की एक और खबर आ गई. महाराष्ट्र के नासिक में एक फैक्टरी में आग लग गई. फैक्टरी नासिक के सतनपुर इलाके में है. दमकल की 10 गाड़ियां आग मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
लेकिन ऐसा लगता है कि 7 मई का काला साया अगले दिन पर भी पड़ा है, आज यानी 8 मई की सुबह भी देशवासियों को भीषण हादसे की खबर मिली , जब महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 16 मजदूरों की जान चली गई. श्रोताओ, हमे पता है इन भयानक हादसों का असर आपके दिलो-दिमाग पर भी ज़रूर पड़ा होगा, अपने विचार या टिप्पड़ी हमे COMMENT करके ज़रूर बताएं।
Comments 
In Channel
Test lecture

Test lecture

2022-01-17--:--

IT

IT

2022-01-17--:--

Content Title

Content Title

2020-05-07--:--

loading
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

KHABRI SPL: 7 मई, हादसों का दिन !

KHABRI SPL: 7 मई, हादसों का दिन !

मुख्य खबरें