SPL: Corona Virus की Testing पर India के दावे से दुनिया में तहलका
Update: 2020-05-08
Description
दरअसल, टेस्टिंग को लेकर भारत सरकार ने एक नया दावा किया है, जिसने तहलका मचा दिया है. कोरोना के टेस्ट को लेकर रोज़ नई खबरें आ रही हैं. कभी देश में टेस्टिंग की संख्या को लेकर विवाद होता है, तो कभी टेस्टिंग किट के दाम को लेकर कर. लेकिन अगर सब कुछ सफल रहा तो, भारत सरकार का नया दावा दुनिया में तहलका मचा सकता है. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, ने एक नए तरह के टेस्ट को इजाद करने का दावा किया है. इसके तहत एक पतली सी स्ट्रीप होगी, जिस पर दो काली धारी दिखी नहीं की आपको पता लग जाएगा कि आप कोरोना पॉज़िटिव हैं. सीएसआईआर के मुताबिक़ ये सुनने में आपको ये जितना आसान लग रहा है, करने में भी उतना ही आसान होगा.
Comments
In Channel