SPL: Israel ने क्या Coronavirus का तोड़ खोज लिया है?
Update: 2020-05-07
Description
कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने के लिए दुनियाभर में कई ट्रायल चल रहे हैं. अब इसराइल ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस को ख़त्म करने वाला एंटीबॉडी विकसित कर लिया है. इसराइल के रक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने दावा किया कि देश के मुख्य जैविक अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के लिए एक एंटीबॉडी विकसित करने में "महत्वपूर्ण सफलता" हासिल की है. इस बारे में जारी बयान में कहा गया है कि ये एंटीबॉडी, वायरस पर अटैक करता है और उसे शरीर में बेअसर कर देता है.रक्षा मंत्री के मुताबिक़, एंटीबॉडी को विकसित करने का काम पूरा हो चुका था और संस्थान "इसे पेटेंट कराने की प्रक्रिया में है". जिसके बाद इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन का काम किया जाएगा. हालांकि जानकारों के मुताबिक इसराइल के परीक्षण की जानकारी आने के बाद ही पता चलेगा कि ये तरीका कोरोना वायरस पर कितना काम कर सकता है. वो कहते हैं, जब तक पेपर पब्लिश नहीं होगा और हमें डिटेल नहीं मिलेंगी तबतक कुछ कह नहीं सकते.
Comments
In Channel