The Madness of Your Betrayal
Update: 2025-09-12
Description
उल्फत की बातेँ जन्मों के वादे
वो रस्में वो कसमें और जन्नत सी रातें
कितने जवां और कितने थे पक्के
पत्थर की मानिंद तेरे इरादे
फिर भी तूने जुल्म ये ढाया
क्यूँ बेवफा मुझे इतना रुलाया
मोहब्बत थी या फिर आवारगी थी
कैसी वो तेरी दीवानगी थी
कैसी वो तेरी दीवानगी थी........
Comments
In Channel