Discoverमुख्य खबरेंTop 5 News 10 May '20: सोने से पहले जानिए दिन भर की हलचल
Top 5 News 10 May '20: सोने से पहले जानिए दिन भर की हलचल

Top 5 News 10 May '20: सोने से पहले जानिए दिन भर की हलचल

Update: 2020-05-10
Share

Description

Top 5 News 10 May '20: सोने से पहले जानिए दिन भर की हलचल
#देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हजार 388 हो गई है। गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को वायरस के 334 सुपर स्प्रेडर का पता चला। इसलिए प्रशासन ने शहर में 15 मई तक सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद करा दीं। सुपर स्प्रेडर कोरोना के कैरियर हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा है। गुजरात में अब तक 7797 मरीज मिले हैं। इनमें से 472 की मौत हो गई। सिर्फ अहमदाबाद में ही 5500 से ज्यादा केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया है। इनके अलावा 4 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में तो शुरू से अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में 4362 कोविड सेंटर हैं, जिनमें कम या बहुत कम लक्षण वाले 4 लाख 46 हजार 856 मरीजों को रखा जा सकता है।
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान 17 मई से खत्म हो रहे लॉकडाउन पर चर्चा होगी। रविवार को कुछ राज्यों ने प्रवासियों की वापसी पर चिंता जताई। इन राज्यों का कहना है प्रवासियों की वापसी के कारण कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में जो इलाके ग्रीन जोन में हैं, वे जल्द ही रेड जोन में बदल जाएंगे। सोमवार को मोदी 51 दिनों में पांचवीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इससे पहले उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी है। उन्होंने 20 मार्च, 2, 11 और 27 अप्रैल को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी।
#नॉर्थ सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की घटना सामने आई। इस झड़प में दोनों तरफ के जवान घायल हुए। सेना के सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के सैनिकों का इस दौरान काफी आक्रामक रवैया देखने को मिला। आर्मी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पूर्वी लद्दाख में भी 5 और 6 मई को दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। हालांकि, बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुगुथांग के आगे नाकु ला सेक्टर में शनिवार को हुई। यह इलाका 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर है। एक अफसर ने बताया कि 4 भारतीय और 7 चीनी सैनिकों को चोट लगी। इस झड़प में दोनों देशों के करीब 150 सैनिक शामिल थे। उधर, आर्मी का कहना है, ‘‘सीमा विवाद को लेकर भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच अस्थाई और छिटपुट झड़पें अभी भी होती रहती हैं। हालांकि, इस बार झड़प काफी लंबे समय बाद हुई है। दोनों सेनाएं इस मुद्दे को प्रोटोकॉल के तहत सुलझा लेती हैं।’’
#हंदवाड़ा आतंकी एनकाउंटर के बाद भारत की जबावी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपनी सीमा में चौकसी बढ़ा दी है। सरकार के शीर्ष अफसर के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के एफ-16 और जेएफ 17 लड़ाकू विमान लगातार गश्त कर रहे हैं। भारतीय सेना भी अपने सर्विलांस सिस्टम से इन पर नजर रख रही है। 2 मई को हुए एनकाउंटर में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से गश्त बढ़ाने का मतलब यह निकाला जा रहा है कि वह मानकर चल रहा है कि हंदवाड़ा एनकाउंटर और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बाद भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई की जा सकती हैं। इसकी वजह यह है कि बीते सालों में उड़ी और पुलमावा अटैक जैसे आतंकी हमलों के बाद भारत ने पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
#पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि उसने कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के नियमों का पूरी तरह पालन किया है। पाकिस्तान का यह बयान इस मामले में भारत की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे के उस बयान के बाद आया है, जिसमें साल्वे ने कहा था कि पाकिस्तान ने आईसीजे के आदेश का पालन नहीं किया है। साल्वे ने कहा था कि पाकिस्तान ने इस बारे में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।
Comments 
In Channel
Test lecture

Test lecture

2022-01-17--:--

IT

IT

2022-01-17--:--

Content Title

Content Title

2020-05-07--:--

loading
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

Top 5 News 10 May '20: सोने से पहले जानिए दिन भर की हलचल

Top 5 News 10 May '20: सोने से पहले जानिए दिन भर की हलचल

मुख्य खबरें