Why Start Podcasting in India 2021 for Passive Income
Update: 2020-09-19
Description
आप यहाँ पर हिन्दी में दुनियां की बेहतरीन बुक्स के साथ साथ वो सभी सीक्रेट्स सीखेंगे जिससे आप अपनी भाषा में पॉडकास्ट बनाकर अपने ओरल स्टोरीटेल टैलेंट से अपने लिए पैसिव इनकम करना शुरू कर सकते है। इस शो में हम डिटेल्स से समझेंगे की कैसे पॉडकास्टिंग हमारे प्रेजेंट को ही नहीं बल्कि गोल्डन फ्यूचर का ताला खोलती है। कैसे हम पॉडकास्टिंग के द्वारा अपने बिज़नस, सर्विस इनकम को बढ़ा सकते है।
इसके लिए niche का कैसे सिलेक्शन करना होता है? हमारे लिए प्लेटफार्म कौनसा सही रहेगा? क्या मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए? रिकॉर्डिंग, वौइस्, इक्विपमेंट, सिस्टम, सोर्स ऑफ़ इनकम, मार्किट आदि सभी के बारे में डिटेल्स से जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।
Comments 
In Channel




















