गोलगप्पों में टॉयलेट क्लीनर का पानी मिलाया गया?: फैक्ट चेक
Update: 2022-07-15
Description
बीते कई सालों से unhygienic conditions में बने स्ट्रीट फूड के कई वीडियो वायरल हुए हैं, इस तरह का एक नया वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है, वीडियो में एक आदमी को दिखाया गया है जो टॉयलेट क्लीनर को "पानी पुरी" के पानी में मिलता है. वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया कि वीडियो में वह आदमी, जिसका चेहरा कवर किया गया था, मुस्लिम था। कुछ ने यह भी दावा किया कि उसका नाम जुबैर था. 'क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments
In Channel