हाथों के बल केदारनाथ परिक्रमा कर रहे इस व्यक्ति में लोगों को PM मोदी क्यों नज़र आए?: फैक्ट चेक
Update: 2022-07-13
Description
हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो है जब उन्होंने 26 साल की उम्र में इस अंदाज में परिक्रमा की थी. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह ये वीडियो खूब शेयर हो रहा है. मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, "मोदी जी 26 वर्ष की उम्र में केदारनाथ की परिक्रमा लगाते हुए. आपने कभी ऐसा भक्त देखा है जिसकी संपूर्ण भक्ति राष्ट्र के लिए समर्पित हो."'क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
Comments
In Channel