धुआंधार जीत के बावजूद टीम इंडिया की दिवाली मनते मनते रह गई: बीस का दस, Ep 15
Update: 2021-11-06
Description
स्कॉटलैंड को बड़ी ही बेरहमी से हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. तो इस जीत से इंडिया का कितना काम बन पाया है? नामीबिया कैसे चमत्कार करने से चूक गई और न्यूजीलैंड ने कैसे मैच का पासा पलट दिया, सुनिए 'बीस का दस' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.
Comments
In Channel























