फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत का राज़ क्या है: बीस का दस, Ep 20
Update: 2021-11-15
Description
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. कंगारुओं ने इसे कैसे मुमकिन किया, इस जीत के हाई पॉइंट्स क्या रहे, न्यूजीलैंड की टीम कहाँ कमज़ोर पड़ गई और क्या अगले साल टाइटल को डिफेंड कर पाएगी ऑस्ट्रेलिया, सुनिए 'बीस का दस' के आखिरी एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.
Comments
In Channel























