सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को ऐसे फंसाया: बीस का दस, Ep 18
Update: 2021-11-11
Description
सारे पूर्वानुमानों को धता बताकर न्यूज़ीलैंड टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंच गई. तो कैसे 3 ओवरों में पलट गया ये रोमांचक मैच, इस जीत के नायक कौन रहे, बिना सुपरस्टार्स वाली ये टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे कर लेती है, सुनिए 'बीस का दस' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.
Comments
In Channel























